Airtel Ka Number kaise Nikale - आप बोलोगे की कितना आसान तो है, सीधे सीधे जीस सिम का नंबर पता करना है उस सिम से अन्य किसीं भी परिचित सिम पर कॉल कर के अपना नंबर पता कर सकते है. पर अगर आपके सिम मे रिचार्ज ना हो तो? ऐसे वक्त क्या करे? तो आज हम इसी का उपाय लेकरं आयें है. जानने के लिये पुरा लेख पढे.
इस लेख में हम जानेंगे कि Airtel Ka Number kaise Nikale. आपकी जानकरी के लिये बता दे भले ही जिओ अपने सस्ते प्लानों के चलते भारत मे काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है. लेकिन आज भी करोड़ो लोग एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते है. क्योंकि इसका नेटवर्क काफी बढ़िया होता है. आप भी एयरटेल कंपनी का नेटवर्क का उपयोग करते है तो यह लेख एयरटेल उपभोक्ताओ के लिये बहुत उपयोगी साबीत होगा.हम सब के साथ कभी कभी ऐसा जरूर होता है कि हम अपनी एयरटेल सिम का नंबर भूल जाते है. और सिम में रिचार्ज भी नही होता है. जिसके कारण मोबाइल नंबर पता करने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में हमारे मन मे एक सवाल जरूर आता है कि एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे? आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले.ऐसे में यदि एयरटेल सिम का नंबर निकालना है तो नीचे दि गयी जानकारी ध्यान से पढ़ें.
Also Read: Airtel का मालिक कौन है? जानिए एयरटेल के बारे में सब कुछ
Airtel का number कैसे निकाले
अगर आप airtel सिम का इस्तेमाल करते है तो नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर के आपण नंबर पता करे -
USSD code से
अपनी एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए क्रमशः एयरटेल नंबर चेक कोड में से किसी भी एक कोड को अपने मोबाइल में डायल करे, जैसे -
1) *282#
2) *240*1600#
3) *121*9#
4) *140*175#
5) *141*123#
6) *1#
उपर दिये गये 6 चेक कोड मे से किसीं भी एक चेक कोड को अपने फोन मे dial करने से आप का खोया हुआ एयरटेल नंबर फिर से जान सकते है
कस्टमर केअर से
आप अपनी एयरटेल सिम से 198 पर कॉल करके एयरटेल कस्टमर केअर से बात कर सकते है और उनसे अपना नंबर पूछ सकते है. जब आप कस्टमर केअर से बात करेंगे और उनसे अपना सिम नंबर पूछेंगे तो वो आपसे वेरिफिकेशन के लिए कुछ जानकारी मांग सकते है जैसे सिम किसके नाम पर, उसकी जन्म तिथि क्या इत्यादि. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद वो लोग आपको आपका नंबर बता देंगे. इस तरीके से भी आप अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते है.
Must Read - भारत मे कितने राज्य है - जानिए कुल कितने राज्य है 2022 मे | Bharat me Kitne Rajy Ha
निष्कर्ष
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपनी एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है. हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Airtel Ka Number kaise Nikale जरूर पसंद आया होगा. और अब आपको एयरटेल नंबर चेक कोड के बारे में पता चल ही गया होगा.