इन्स्टाग्राम पर Followers कैसे बढाते है - जानिए सारे सरल तरीके | Instagram par Follower Kaise Badhaye

0

 सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर इस तरीके से बढ़ाएं अपने फॉलोअर्सबस करना होगा ये काम

आपके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं तो परेशान होने की बात नहीं हैं. क्योंकि आज की ये पोस्ट आपके लिए ही है. जी हांआज हम आपको एक ऐसे ही सोशल मीडिया के माध्यम इंसटाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने का तरीका बताएंगेजिसे अपनाकर आप पूरी दुनिया में फेमस तो होंगे ही साथ ही आप कमाई भी कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं Instagram par Follower Kaise Badhaye पूर्ण विस्तार और सरल शब्दों में। 

Instagram par Follower Kaise Badhaye

Instagram par Follower Kaise Badhaye

किन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैइसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है – 

का इस्तेमाल करें 

बता दें कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा हैशटैग यूज करने चाहिए. इस प्रकार #tag लगा कर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. 

इसी के साथ यदि आप अपने अकाउंट पर किसी सेलिब्रिटी की तस्वीर शेयर कर रहे हैं तो उसके नाम के हैशटैग का प्रयोग करें। जैसे- #Prabhas #Akshay #Hrithik #Salmankhan. उसी तरह से यदि आप कोई पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिनमें comedy, joke, हो तो आप अपने पोस्ट पर #Funny, #Comedy, #Funny जैसे टैग्स का यूज जरूर करें.


सही जानकारी का करे उपयोग

बता दें कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपने बारे में उसमें सही जानकारी भरें. आपकी आईडी फेक नहीं लगनी चाहिए. साथ ही इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल को पब्लिक रखें और अपने बारे में अच्छी जानकारी देंते रहे.  अच्छे-अच्छे पोस्ट डालें और लिंक शेयर करते रहने से followers बढते है.

बता दें कि ये तो कुछ नार्मल तरीके हैं. आप कुछ ऐप्स की मदद से भी अपने फॉलोअर्स आसानी से बढ़ा सकते हैं. नीचे बताए गए ऐप्स को डाउनलोड करके भी आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इतना ही नहीं अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप उनकों पैसों के द्वारा खरीद भी सकते हैं. 

इस तरह से बढ़ाएं इन्स्टाग्राम फॉलोअर्स

अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए नीचे बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें – 

  1. सबसे पहले Http://148956। addgramfollowes। com वेबसाइट को Open करें.
  2. अब यहां अपना इंस्टाग्राम यूजर नेम डाले और कनेक्ट टू अकाउंट पर क्लिक करें.
  3. जब साइट खुल जाए तो आपको जितने फॉलोअर्स बढ़ाने हो उनको सेलेक्ट करें और जनरेट फॉलोअर पर क्लिक करें.
  4. कुछ देर प्रोसेसिंग होने के बाद आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स भेजे जाएंगेबता दें कि इस दौरान पेज को ना तो बैक करें और ना ही रिफ्रेश करें.
  5. अब आपके सामने ह्यूमन वेरिफिकेशन का पेज खुल कर आएगाजिसमें आपको दो एप्स दिए जाएंगे. इनमें से आपको किसी एक ऐप को इंस्टाल करके तकरीबन 30 सेंकड तक चलाना है. 
  6. उसके बाद आपको इस वेबसाइट के ऊपर कांग्रेच्युलेशन आपके इन्स्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ गए हैं’ इस तरह का मैसेज आएगा.
  7. अब धीरे-धीरे आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ना शुरू हो जाएंगे.

 

Must Read - Sabse Badha Desh Kaun sa hai

निष्कर्ष

दोस्तोंउम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा. और Instagram par Follower Kaise Badhaye का समाधान इस लेख द्वारा हुआ हो. तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथियों अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट में बताना ना भूले।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top