केनरा बैंक का बॅलन्स कैसे चेक करे - जानिए सारे shortcut तरीके | Canara bank balance Check

0

 Canara bank balance Check - दोस्तो आज का हमारा विषय है केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर है. वैसे तो आज के दौर मे दुनिया में किसीके भी पास ज्यादा वक्त नहीं है. हर कोई अपना काम जल्दी करने की कोशिश मे लगा है. वो क्या कहते है 'shortcut' का जमाना है. 

आजकल आप घर बैठे बैठे अपने केनरा बैंक का अकाउंट बॅलन्स आसानी से पता कर सकते है. जहातक पहले बँक बॅलन्स चेक करने के लिए हमे बँक मे जाना पड़ता था या नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना पड़ता था. इसी समस्या को दूर करने के लिए और लोगो का कीमती समय बचाने के लिए केनरा बैंक ने घर बैठे बैठे बॅलन्स चेक करने की सुविधा उपलब्ध करके दी है.

Canara bank balance Check


Canara bank balance Check 

केनरा बैंक की स्थापना 1906 में मैगलोर, कर्नाटक में हुई थी. खास बात यह है की केनरा बैंक देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंको में से एक है. केनरा बैंक की पुरे देश मे लगभग 10403 शाखाए है. आप इस बैंक मे अपना बैलन्स कैसे चेक कर सकते है इसके लिए नीचे कुछ तरीके दिए गए है -

केनरा बैंक का बॅलन्स कैसे चेक करे?

अकाउंट बॅलन्स जानने से पहले ध्यान रखे आपको अपना मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना अनिवार्य है. अगर आपका नंबर रजिस्टर नही है तो बैंक में जाकर 'kyc' का फॉर्म भरे ताकि आगे से आप घर बैठे बैठे आसानी से बँक बॅलन्स चेक कर सके.

Missed Call से केनरा बैंक का बॅलन्स कैसे चेक करे?

बता दे केनरा बैंक अपने खाताधारकों को missed call से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है. आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015613613 पर कॉल करके अपने खाते की जाँच कर सकते है. अपने रजिस्टर मोबाइल से 09015613613 इस नंबर पर कॉल करने के बाद रिंग बजकर कॉल समाप्त हो जायेगा. और थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आयेगा उसमे आपके अकाउंट बॅलन्स की जानकारी जगह पर मिलेगी.

SMS से केनरा बैंक का बॅलन्स कैसे चेक करे?

बता दे की केनरा बैंक अपने खाताधारकों को SMS से बैलेंस चेक करने की सुविधा भी देता है. आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5607060 पर SMS करके अपने खाते की जाँच कर सकते है. जैसे की अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से, “CANTXN<space>userid<space>MPIN” लिखकर 5607060 नंबर पर SMS करने के थोड़ी देर बाद आपके नंबर पर केनरा बैंक का मैसेज आयेगा उसमे आपके अकाउंट बॅलन्स की जानकारी आपको घर बैठे प्राप्त होगी.

निष्कर्ष

दोस्तो आज का ये लेख Canara bank balance Check, बँक मे खाता धारको के लिये काफी महत्वपुर्ण है. लेख मे जो बॅलन्स चेक करणे के लिये तरिके बतलाये गये है वह सभी बँक द्वारा सुरक्षा के साथ उपलब्ध कराए गये है. उम्मीद है हम आपको एक अच्छी जानकारी दे पाए.

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top