How to invest in the share market in hindi?

0

आज के इस नवीन युग मे एक जहाँ टेक्नोलॉजी दिन प्रीतिदिन बढ़ती जा रही हैं। वही मनी मेकिंग को लेकर बहुत से लोग अनेको विकल्प की खोज में हैं। पैसे इंसान की वो सबसे महत्वपूर्ण जीविका का श्रोत हैं जिसके आधार पर प्रत्येक वस्तु को खरीद व बेचा जा सकता हैं। आज के इस समय म कोन नहीं पैसे कमान चाहता। परंतु किस तरीके से पैसे कमाए व कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने के ऐसे कोन से साधन हैं।

How to invest in the share market in hindi?

यह विषय ज्यादा मायने रखता हैं। तो आज के इस आर्टिकेल के माध्यम से हम आपको एक ऐसे ही एक बेहतर विकल्प के बारे मे बताएं जिसकी मदद से न केवल पैसे कम सकता हैं इसके अलावा बिना किसी ऑफिस या कंपनी मे जाने की कोई जरूरत नहीं हैं।


जी हाँ, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करें share market या जिसे स्टॉक मार्केट के रूप मे भी जाना जाता हैं। अपने दैनिक जीवन मे हम जो भी खरीदते हैं या बेचते हैं उसका कही न कही सीधा share market से जरूर संबंध होता हैं परंतु सवाल ये या हैं कि share market के द्वारा पैसा कैसे कमाए व कइस तरह से शरुआत करे ये सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं।

हमारे आस पास ऐसे बहुत से विकल्प हैं जिनके द्वारा हम पैसे कम सकते हैं उसके अंतर्गत या बिजनस हो या फिर कोई जॉब। परंतु केवल share market ही ऐसा एकमात्र विकल्प हैं जो एक समय मे सही तरीके से दिमाग लगाकर इन्वेस्ट कर फ्यूचर मनी को इन्वेस्ट कर सके।

तो बिना देरी किए शरू करते हैं, आज के इस आर्टिकल को जिसमे हम आपको बताएंगे की share market मे कैसे इन्वेस्ट करे व इसके द्वारा कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं। share market जिसे Bombay Stock Exchange के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके अंतर्गत एक बार इन्वेस्ट कर लंबे टर्म के लिए मनी इन्वेस्ट कर सकते हैं।


Share market क्या हैं इसमे पैसे कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं?

share market अपने आप मे इतना बड़ा विषय हैं जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आज तक किसी को नहीं हैं। परंतु फिर भी जो अनुभवी शेयर होल्डर्स व traders हैं वो share market की मदद से इतना पैसा कम रहे हैं जो अन्य किसी जॉब या प्रफेशन मे आसान नहीं हैं।  तो share market वास्तव मे क्या हैं व इसकी कैसे शरुआत करे।

share market या जिसे स्टॉक मार्केट के नाम से भी जाना जाता हैं इसके अंतर्गत कंपनी के शेयर को खरीद के इन्वेस्ट कर सकते हैं। किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने पर उस कंपनी मे अपनी एक हिस्सेदारी सुनिश्चित हो जाती हैं। इसके अंतर्गत भविष्य मे इन शारेस को बेच कर मुनाफा भी कमाया जाता हैं ठीक उसी प्रकार अगर कंपनी घाटे मे जाती हैं तो शेयरहोल्डर्स को भी नुकसान उठान पड़ेगा।

share market मे पैसे इन्वेस्ट करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती। इसमे आप अपने बजट के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। ये ऐसा माध्यम हैं जिसमे लोग कम समय से दुगना मुनाफा कम कर जॉब से अधिक पैसे कम लेते हैं परंतु ये जितना सुनने मे अच्छा लगता हैं उतना ही नुकसान दायक भी हैं। share market मे ऐसे बहुत से लोग आते हैं जो कम जानकारी क भाव मे आकर बहुत गहरा नुकसान उठा जाते हं व पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाते हैं।

share market मे पैसे इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे मे दीप जानकारी होनी बहुत महत्वपूर्ण होती हैं जिसकी मदद से इसके हर एक पहेलू को सही से समझकर ही निवेश किया जाए।

Share market मे शेयर कब ओर कोनस खरीदे?

भारत मे जीतने भी बड़ी कंपनी हैं वो चाहे wipro, hcl या Reliance ही क्यू न हो सभी company BSE व NSE से जुड़ी हैं। परंतु किस समय मे कोनस शेयर सही रहेगा व कॉनसी कंपनी का शेयर खरीदना सही होगा ये बहुत ही महत्वपूर्ण विषय माना जाता हैं निवेश करने के लिए।

share market मे शेयर खरीदने व बेचने से पहले प्रत्येक शेयर की मार्केट वैल्यू या उसके बारे मे समपूर्ण जानकारी प्राप्त करना जरूरी हैं। share market की दीप से जानकारी देने के लिए अनेकों youtube चैनल्स हैं जो तरह तरह की जानकारी देते हैं। परंतु इन सबसे अलग खुद की रिसर्च बहुत ही जरूरी हैं। ओर इसके लिए सबसे पहले आपको खुद से समय देना होगा। बिना सोचे समझे share market मे निवेश करना मूर्खता हैं। जिसका बहुत ही बुरा परिणाम हो सकता हैं। इसीलिए कुछ समय के लिए न्यूज, अनुभवी investors की लिखी गई किताबों को पढे उसके बाद share market मे एंट्री करे।


Share market के लिए कोनस demat अकाउंट ओपन करे?

Share market मे निवेश करने के लिए वैसे लो अनेक विकल्प हैं। जो इस प्रकार हैं।

  • Zerodha
  • Upstocks
  • Angel Broking
  • Grow More

हालांकि, प्रत्येक अकाउंट की अपनी एक विशेषता हैं जिसके अन्तर्गत अपनी सुविधा अनुसार खाता खोल जा सकता हैं। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की share market मे इन्वेस्ट कैसे करे व इसको शरू करने के लिए क्या क्या बातें जरूरी हैं। आशा करते इस आर्टिकल से आपको पर्याप्त जानकारी प्राप्त हुई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top