How to Download Roposo App?

0

 यदि आप इस स्मार्टफोन यूजर है तो, आप अपने मोबाइल फोन में आए दिन कई वीडियोस वायरल होते हुए देखते ही होंगे।  कुछ इंस्टाग्राम रील्स के जरिए तो कुछ वीडियो एडिटिंग एप जैसे कि - रोपोसो, टिक टॉक, जोश, चिंगारी आदि कई ऐप के जरिए कई लोगों को फेमस होते हुए देखते ही होंगे। तो दोस्तों आज बात करते हैं Roposo App Download के बारे में जैसे कि आप जानते हैं यह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हैजो भारत में लांच किया गया है। रोपोसो एप को जुलाई 2014 में बनाया गया था। यह कौशल शुभांग, अविनाश, मयंक भंगडिया तीनों ने मिलकर बनाया है।

How to  Download Roposo App?

जैसे की हम सभी जानते हैं टिक-टॉक जैसी और भी कई चाइनीस ऐप भारत में बंद कर दी गई है। इस ऐप के जाने के बाद भी लोगों ने वीडियो बनाने के लिए कई रुचि दिखाई है। जिसमें वीडियो एडिटिंग ऐप का सहारा लिया गया है। यह वीडियो एडिटिंग एप शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए और शेयर करने के लिए इस्तेमाल होता है।अगर वीडियोस की बात की जाए तो अच्छे वीडियो क्रिएटिंग ऐप की तो रोपोसो का नाम ज्यादातर लिया जाता है।

बाकी सभी ऐप के मुकाबले इसमें अच्छे फंक्शन होने के कारण यह आप लोगों का पसंदीदा ऐप बन चुका है। कुछ ही समय में लोग फेमस हो रहे है, इसमें वीडियोस पर बहुत लाइक कमेंट और शेयर देखने को मिलता है। ग्रुप में कई तरह के श्रेणी के मनोरंजक शॉर्ट वीडियोस देख सकते हैं एवं बना सकते हैं।

Download Roposo Download

रोपोसो ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें:-

Step 1 - सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करें, अगर आप एक आईएस यूजर है तो एप स्टोर से रोपोसो डाउनलोड करें।

Step 2 - आपके डाउनलोड होते ही भाषा चुनें

Step 3 - वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर डालकर पूछे गए सवालों की जानकारी देकर आगे बढ़े। इस तरह आप अपने मनोरंजक वीडियोस का आनंद ले सकते हैं रोपोसो ऐप के जरिए।

निष्कर्ष 

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए लेख से अपनी कई सहायता हुई होगी। रोपोसो एप के बारे और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top