भारत का सबसे बड़ा पुल - Bharat ka sabse bada pul

0

भारत एक ऐसा देश है जहां सड़कों और पुलों की कोई कमी नहीं है | भारत में कई तरह के नदियां महासागर इत्यादि बहते हैं और ठीक इसी तरह कई तरह के पुल भी बनाए गए हैं । अगर सड़क की बात करें तो सड़क के सहारे हम आसानी से कहीं भी पहुंच सकते हैं, और पुल की बात करें तो पुल के सहारे कम से कम समय में लंबी से लंबी दूरी भी तय कर सकते हैं।

भारत का सबसे बड़ा पुल - Bharat ka sabse bada pul

भारत का सबसे बड़ा पुल कौन सा है और क्यों है?

अगर भारत के सबसे लंबे पुल की बात की जाए तो ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी लोहित नदी पर स्थित है भारत का सबसे बड़ा पुल ढोला सदिया पुल है ।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्कूल का उद्घाटन 2017 में किया गया था इस फूल को लोग भूपेन हजारिका सेतु के नाम से भी जानते हैं ।

यह सेतु 9.15 किलोमीटर लंबा है । भारत का यह सबसे लंबा पुल होने के कारण इसे बड़ा बनवाने की खर्च भी काफी ज्यादा पढ़ी थी जो कि 2056 करोड़ की राशि भी खर्च की गई थी ।

यह भूपेन हजारिका पुल भारत में नदी पर बना हुआ है और यह भारत का सबसे लंबा पुल है । यह ढोला सदिया पुल आसाम के ढोला को और अरुणाचल प्रदेश के सदिया शहर को जोड़ता है ,और यह पुल कहीं ना कहीं अपने आप में एक मिसाल है ।

इस पुल को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि आसाम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी को कम से कम समय में तय किया जाए ताकि जो हमारे भारत देश की सेना है वह आसानी से कम से कम समय में अरुणाचल प्रदेश पहुंच सके और अपने देश की सुरक्षा कर सकें क्योंकि ज्यादातर चीन द्वारा जो हमले होते हैं वह अरुणाचल प्रदेश के जरिए ही किए जाते हैं ।

इन हमलों को समय पर रोकने के कारण इस पुल का निर्माण किया गया थायह पुल बनवाने का महत्वपूर्ण उद्देश्य यह था कि स्कूल के मदद से भारत देश की सीमाओं में सुरक्षा बनी रहे ।

भूपेन हजारिका पुल या ढोला सदिया पुल नवीन इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा बनाया गया है और यह पुल भूकंप रहित फूल है जिसमें 182 पिलर लगाए गए हैं | यह पूल की ताकत सहने की क्षमता 60 टन तक के ट्रक के वजन को सहने की क्षमता रखता है | यह फूल अपने आप में एक मिसाल है जो कि भारत के अनोखी चीजों में से एक है |

Also Read - जानिए चीन मे कितने राज्य है?

निष्कर्ष 

ऊपर दिए गए लेख में आप पता लगा सकते हैं ,कि भारत का सबसे लंबा पुल कौन सा है और उसे भारत का सबसे लंबा पुल क्यों कहा जाता है और वह किस मकसद से बनाया गया है इस लेख से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top