TRP kya hai - कैसे आप जाने की कौन स चैनल ज्यादा देखा जाता है?

0

TRP kya hai - अलग-अलग जगहों पर आपने सुना होगा कि किसी चैनल की टीआरपी ज्यादा है तो किसी चैनल की कम है आपने यह भी देखा होगा कि कुछ दिन कोई सीरियल चलता है और उसके बाद उसे बंद कर दिया जाता है कारण होता है टीआरपी का ना होना या कम होना इस तरह के शब्द का क्या मतलब होता है टीआरपी से क्या समझ में आता है इस तरह के कुछ आवश्यक सवाल आज के लेख में सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया गया है।

टीआरपी एक तरह का मापन प्रणाली है जिसका इस्तेमाल करके हम यह पता लगाते हैं कि कौन सा शो टीवी पर इस वक्त सबसे ज्यादा प्रचलित है अगर आप TRP kya hai समझना चाहते हैं तो हमारे लेख में बताई गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।


TRP kya hai
TRP kya hai

TRP kya hai

टीआरपी का सीधा मतलब व्यक्ति द्वारा देखे जाने से है अगर किसी चैनल की टीआरपी ज्यादा है इसका मतलब उस चैनल को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है अगर किसी शो की टीआरपी ज्यादा है तो इसका मतलब उस चैनल के शो को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। आज विभिन्न प्रकार के टीवी चैनल हमारे टीवी में आ चुके हैं उन्हें अलग अलग तरह का शो चलाया जाता है प्रत्येक टीवी चैनल चाहता है कि उसका टीआरपी सबसे ज्यादा हो इसके लिए वह अच्छे-अच्छे फिल्में और अच्छे-अच्छे शो को पैसा देता है ताकि उसके चैनल पर उसे चलाया जा सके।


यह एक मापन है जिसका इस्तेमाल करके पता लगाया जाता है कि टीवी चैनल पर कौन सा शो सबसे ज्यादा पॉपुलर चल रहा है अगर किसी शो की टीआरपी ज्यादा है तो इसका मतलब उसे ज्यादा लोग देख रहे हैं अगर किसी चैनल की टीआरपी ज्यादा है तो इसका मतलब वह चैनल ज्यादा लोगों के टीवी में चलाया जा रहा है। 

टीआरपी कैसे पता चलता है?

किसी सीरियल अशोका टीआरपी पता करने के लिए एक खास किस्म के यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है जिसे पीपल मीटर कहा जाता है टीवी को संचालित करने का एक विभाग होता है जो बड़े-बड़े शहरों में बनाया जाता है वहां पर कुछ मशीनों में पीपल मीटर लगाया गया होता है जिसके जरिए पता चलता है कि जितने लोग सेटअप बॉक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं वह अपने सेटअप बॉक्स पर क्या देख रहे हैं।


यही कारण है कि एक समय पर हर किसी को सेट टॉप बॉक्स लगाने के लिए मजबूर किया गया था जब सेट टॉप बॉक्स लगा होता है तो उसमें कौन सा शो चल रहा है या कौन सा चैनल चल रहा है यह पीपुल मीटर के जरिए शहर में बैठे कुछ टीवी के कर्मचारी पता लगा सकते हैं और यह जानकारी सभी चैनल वाले और शो के मालिक के पास पहौचते है। 

ज्यादा टीआरपी से पैसा कैसे कमाया जाता है


अगर किसी का टीआरपी ज्यादा है तो वह ज्यादा पैसा कमा पायेगा यार की ज्यादा होने का मतलब है ज्यादा लोग उस चैनल वालों को देख रहे हैं टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी भाभी जी घर पर हैं इसका मतलब है कि अब तक टीवी पर जितने भी लोग टीवी देखते हैं सबसे ज्यादा लोग भाभी जी घर पर हैं सीरियल को देखना पसंद करते हैं इस वजह से आपने गौर किया होगा कि इस चैनल में और इसके ब्रेक में बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रचार आते हैं।


इसी प्रकार बिग बॉस भी एक प्रचलित टीवी शो है आपने गौर किया होगा उसके ब्रेक में और शो के दौरान भी बड़े-बड़े कंपनियों के प्रचार आते होंगे यह बड़ी-बड़ी कंपनियां चैनल के पास जाती है और उनसे पूछती है कि किस शो का कितना टीआरपी चल रहा है चैनल वाला यह तय करता है कि किस सीरियल को कौन सा प्रचारक दिया जाए अगर बड़ी कंपनी है तो वह हमेशा ज्यादा टीआरपी वाले को अपना प्रचार देना चाहेगी और इस प्रचार के बदले टीवी वाले और वह शो के मालिक पैसा कमाते हैं।


Also Read - एयरटेल के उपभोगत क्या करे?

निष्कर्ष

ऊपर बताई गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप यह समझ पाए होंगे कि TRP kya hai और कैसे कार्य करता है क्यों टीआरपी बहुत महत्वपूर्ण है और बिना टीआरपी के किसी चैनल या शो को बंद कर दिया जाता है अगर इसके बारे में आपको हमारे लेख से विस्तार पूर्वक जानकारी मिली है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों और विचारों में कमेंट में बताना ना भूलें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top