जानिए kyc क्या होता है और कब इसका इस्तेमाल क्यूँ करते है | kyc kya hai

0

Kyc kya hai - अब जब भी कोई ऑनलाइन लेनदेन ना के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे तो उसमें आपको यह शब्द सुनने को मिलेगा इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में KYC शब्द काफी प्रचलित है अगर आप किसी सिम को खरीदने जा रहे हैं तो टेलीकॉम इंडस्ट्री के तरफ से भी KYC शब्द सुनने को मिल सकता है वर्तमान समय में डिजिटल आई जेशन के बाद kyc kya hai यह जानना हर किसी के लिए आवश्यक हो गया है।

सरल शब्दों में ऑनलाइन कस्टमर की बढ़ोतरी होने की वजह से कंपनियों को यह जानना आवश्यक है कि उनका कस्टमर कहां से है और क्या कार्य करता है साथ ही अपने कस्टमर को मार्केटिंग के लिए और उसे सही प्रकार की सुविधा देने के लिए कंपनी उसे जानने का प्रयास करती है जो KYC प्रक्रिया के जरिए होता है। 


जानिए kyc क्या होता है और कब इसका इस्तेमाल क्यूँ करते है | kyc kya hai
kyc kya hai

kyc kya hai


जैसा कि हमने आपको बताया ऑनलाइन में लेनदेन की प्रक्रिया बढ़ने की वजह से कस्टमर को करीब से समझना पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है जिस वजह से केवाईसी प्रक्रिया की शुरुआत की गई ताकि कोई भी कंपनी बड़ी आसानी से अपने कस्टमर को समझ सके। 


चाहे आप किसी टेलीकॉम इंडस्ट्री की बात कर रहे हो या बैंक कि वह अपने कस्टमर को समझने के लिए ताकि उसे मार्केटिंग की जा सके या उसकी समस्या का सही तरीके से निराकरण किया जा सके इसके लिए केवाईसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करती है। 


KYC एक साधारण प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बैंकिंग सेक्टर की कंपनी के तरफ से किया जाता है ताकि वह अपने कस्टमर को अच्छे से समझ सके जिसमें कस्टमर का पता, उसके द्वारा ली गई सुविधा, अकाउंट नंबर, और पैन कार्ड जैसे अन्य आवश्यक जानकारी शामिल होती है। 


ऐसा नहीं है कि जवाब बैंक में अपना अकाउंट नंबर खुलने जाएंगे तो आपसे पैन कार्ड आधार कार्ड जैसी आवश्यक जानकारी नहीं मांगी जाएगी मगर आप दुबारा अगर किसी परेशानी का निराकरण करने के लिए बैंक जाते हैं या फिर बैंक अपने हर कस्टमर को 6 महीने से 1 साल के भीतर केवाईसी करवाने को कहता है।   


Also Must - भारत मे कितने प्रधान मंत्री है - bharat ke pradhan mantri kaun hai

KYC full form

KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer होता है। 


जैसा कि इस फुल फॉर्म से ही पता चल रहा होगा अपने कस्टमर को अच्छे से समझने के लिए जिस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है वह केवाईसी प्रक्रिया है। कोई भी कंपनी खास करके बैंक आपको केवाईसी इसलिए करवाने को कहता है ताकि वह समझ सके कि बीते समय में आपकी कोई जानकारी बदली तो नहीं है अगर आपकी कोई जानकारी बदल गई है तो उसे पुनः अपने कंपनी के साथ साझा करें।

निष्कर्ष

ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद kyc kya hai इसका इस्तेमाल कहां करते हैं और क्यों आजकल इतना प्रचलित हो गया है इसके बारे में हमने विस्तार पूर्वक जानकारी आपको दी। अगर इस लेख के माध्यम से आप इस शब्द को अच्छी तरीके से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ हि अगर आपके पास इस से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न है तो उसे कमेंट में अवश्य पूछें। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top