Amazon ka malik kaun hai - जानिए ऐमज़ान का मालिक कौन है?

0

वर्तमान समय में अमेजॉन विश्व का सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला ऑनलाइन पोर्टल है अगर आप भारत में बैठकर अधिकांश फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल करते हैं और ऐसा सोचते हैं कि विश्व में इसी का इस्तेमाल सबसे अधिक बार होता होगा तो आप गलत हैं। अमेरिका में शुरू की गई ऑनलाइन सामान खरीदने की वेबसाइट अमेजॉन विश्व भर में अपनी ख्याति बिखेर चुकी है और एक सबसे प्रचलित ऑनलाइन बाय एंड सेल पोर्टल के रूप में सबके समक्ष प्रचलित हुई है। आज हर कोई Amazon ka malik kaun hai जानना चाहता है क्योंकि विश्व की सबसे बड़ी कंपनी अमेजॉन बन चुकी है और सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी के साथ-साथ अमेजॉन के मालिक विश्व के सबसे रईस इंसान बन चुके हैं। 

आपने भी उनकी अमीरी और नए-नए कारनामे के जिक्र सुने हैं और जानना चाहते हैं कि Amazon ka malik kaun hai तो हमारे लिख के साथ अंत तक बने रहें हम आपको बताएंगे कि अमेजॉन किसके दिमाग की उपज है और किस प्रकार यह विश्व भर में अपनी ख्याति हासिल कर पाई है। 


Amazon ka malik kaun hai - जानिए ऐमज़ान का मालिक कौन है?

Amazon ka malik

अमेजॉन के मालिक का नाम जेफ बेनजोज है। 1990 में जब पूरा विश्व में इंटरनेट की शुरुआत में ही इस नई तकनीक से जुड़ने के फायदे के बारे में अलग-अलग अटकले लगा रहा था उस वक्त उसी ख्याली पुलाव में एक ख्याल Jeff Benzoj के दिमाग में आया कि इंटरनेट का इस्तेमाल करके अगर वह लोगों के मोबाइल से उनकी जरूरत की चीजों को उनके घर तक पहुंचा पाए तो कैसा होगा।  


इस विचार के जरिए उनके मन में एक ख्याल आया कि जो लोग किताब पढ़ना पसंद करते हैं उनकी वेबसाइट उन किताबों को लोगों के घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी। जब इंटरनेट नया नया शुरू हुआ था लोग केवल इंटरनेट में छोटी मोटी जानकारियों को ढूंढा करते थे उस वक्त उन्होंने अपना एक वेबसाइट बनाया जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी पसंदीदा किताब का नाम सर्च करके आर्डर दे सकता था और कुछ देर के अंदर वह किताब उनके दरवाजे पर आ जाती जिससे लोग बहुत प्रभावित हो रहे थे। 


मगर उस जमाने में इंटरनेट को जितना अधिक लोग समझ रहे थे उतना अधिक उन्हें दिख नहीं रहा था जिस वजह से सन 1999 में इंटरनेट दूंगा और विश्व भर में इंटरनेट के द्वारा शुरू की गई कंपनियों से लोगों का विश्वास उठने लगा और उस कंपनी पर कोई भी व्यक्ति निवेश करने को तैयार नहीं हो रहा था जिस वजह से विश्व भर में इंटरनेट का इस्तेमाल करके शुरू हुई कंपनी घाटे में गई और बंद हो गई जिसमें Jeff Benzoj की कंपनी भी शामिल थी। 


मगर उन्हें ऐसा लगता था कि आने वाले समय में इंटरनेट पर चली तो होगा और जब ऐसा होगा तब लोगों को उनके कंपनी में रुचि होगी इस वजह से उन्होंने अपनी कंपनी पर काम करते रहे। धीरे-धीरे उनकी कंपनी बड़ी होने लगी लोगों के समक्ष उनकी कंपनी ने इस कंपनी के शुरू होने के 30 साल बाद ख्याति बटोरी। 


अर्थात 2020 में इनकी कंपनी ने विश्वभर में इतनी प्रचलित हासिल की और उस समय में विश्व के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को एक ही झटके में हटाकर जेफ बेजोस विश्व के सबसे रईस इंसान बन गया। 


यह भी पढिए - अगर कोई फोटो डिलीट हो तो उसे वापस कैसे पाए | Mobile se delete photo ko kaise recover karen

निष्कर्ष 

ऊपर बताई गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप Amazon ka malik kaun hai और कैसे वह व्यक्ति विश्व का अमीर इंसान बन पाया इसके बारे में समझ पाए होंगे तो इस लेख को सभी के साथ साझा करें और अपने विचार कमेंट करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top