ATM se paisa kaise nikalte hai - जानिए atm से पैसा कैसे निकलता है

0

दोस्तो आज का हमारे ये लेख मे हम आपको ATM se paisa kaise nikalte hai,  इसके बारे में बता रहे है. अगर आप एटीएम कार्ड का पहली बार इस्तेमाल कर रहे है और आप उससे पैसे निकलना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है क्योकी इसमें हम आपको एटीएम की मदद से पैसे निकलने के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ सांझा करने वाले है.

ATM se paisa kaise nikalte hai - जानिए atm से पैसा कैसे निकलता है

जादातर लोगो को पहली बार एटीएम से पैसे निकलते वक्त काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और काफी लोगो के मन में कई प्रकार के अलग अलग सवाल भी आते है जैसे - ATM se paisa kaise nikalte hai, तो हम आपको आज इसके बारे में पूरी जानकारी बतायेगे. जिससे की आपको पता चल सके की कैसे बहुत ही आसानी से और सुरक्षित तरीके से पैसे निकाल सकते है. और एटीएम का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते है इसके बारे मे जानेगे.

ATM से पैसे कैसे निकले

अगर आप एटीएम से पैसे निकलना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना बहुत जरुरी है. जिससे आप पैसे निकलना चाहते है और इसके साथ ही आपके पास उस एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी होना अनिवार्य है. तभी आप एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे.  बता दे की एटीएम कार्ड का पासवर्ड 4 अंको का होता है. सिर्फ पासवर्ड की मदत से आप पैसे निकाल सकते है. अगर आपके पास यह सभी चीजे है तो आप पैसे निकलने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाये. जीसकी मदत से आप एटीएम से पैसे निकाल पायेगे.

सबसे  पहले आपको किसी भी  एटीएम मशीन में जाना है. और मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालकर, 5 सेकेंड बाद एटीएम कार्ड निकाल देना है. और अगर एटीएम नहीं निकलता तो घबराये नहीं उसको मशीन में ही रहने दे जब तक की आपके पैसे नहीं मशीन से नही निकलते तब तक. अब आपको स्क्रीन पर कई सारे विकल्प मिलेंगे उसमे से आपको बैंकिंग के विकल्प को चुनना होता है.

अब आपको अपनी भाषा का चयन करने के लिए कहा जाता है. इसमें आपको जो भी भाषा समझ में आती है उसके सामने का बटन दबाये. अब आपको 25 से 99 तक कोई भी एक अंक डालने के लिए कहा जायेगा, उसमे आप 25 से लेकर 99 तक कोई भी डबल अंकी नंबर डाल दे. अब आपको आपका पासवर्ड डालने का विकल्प दिखाई देगा. उसमे आप 4 अंको का  पासवर्ड डालना है. 

अब आपके सामने कई सारे अलग अलग विकल्प आएंगे उसमे से आपको cash withdrawal का विकल्प मिलेगा उस विकल्प को चुने और अब आपको खाता का चयन करना है, जैसे की आपका खाता करंट अकाउंट है, या सेविंग अकाउंट है. दोनो मे से किसीं एक विकल्प को चुने. अब आपको पैसे डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको कितने पैसे निकलने है वो डाल देने है.

कुछ सेकंड मे ही आपको आपके पैसे मिल जायेगे. उन पैसे को लेकर आप अपना एटीएम भी निकल सकते है. और उसके बाद आप cancel पर क्लिक कर दे जिससे की यह प्रोसेस  पूरी हो सके अगर आप cancel पर क्लिक करना भूल जाते है तो भी घबराने की जरुरत नहीं है मशीन आटोमेटिक ही रीसेट हो जाती है.

यह भी पढिए - Instagram par Follower Kaise Badhaye

निष्कर्ष 

दोस्तो आशा करते है की आप सही तरह जान गये होंगे की ATM se paisa kaise nikalte hai. इसी तरह की अन्य जानकारी के लिये साथ मे बने रहे, और इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और आपने किसी भी सवाल को कमेन्ट कर के बतात दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top