Airtel, BSNL, IDEA, VODAFONE, JIO और आदि सिमो का नंबर कैसे निकाले?

0

आज के युग में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और हर कोई सिम का उपयोग करता है आज कल सिम इतना सस्ता हो चुका है, की हर कोई व्यक्ति अपना नंबर चेंज करता रहता है. रिचार्ज करने से सस्ता सिम मिल जाता है तो लोग रिचार्ज न करवाकर नया सिम ले लेते है. और अब नया सिम तो ले लिया लेकिन उसका नंबर कैसे निकाले. यही समस्या सबको परेशान करती है. इसी समस्या को हल करने के लिए हम इस पोस्ट को लिख रहे है यदि इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपकी समस्या हल हो जाये तो आप एक कमेंट करके जरूरत बताये.

Airtel, BSNL, IDEA, VODAFONE, JIO और आदि सिमो का नंबर कैसे निकाले?


वैसे तो इंसान का दिमाग काफी शक्तिशाली है लेकिन जब किसी नंबर को याद करना होता है तो हमें काफी टाइम लग जाता है. और अगर हम हर टाइम सिम चेंज करते है तो हमें और भी ज्यादा परेशानी होती है वैसे तो हम किसी और नंबर पर कॉल करके नंबर का पता कर सकते है लेकिन अगर हमारा रिचार्ज खत्म हो चुका है और हमें रिचार्ज करवाने के लिए नंबर चाहिए होता है तो इस कंडीशन में हम किसी को कॉल करके नंबर नहीं निकाल सकते.

सभी कंपनियों ने नंबर चेक करने के लिए USSD कोड जारी किया है. जिनकी मद्दद से आप आसानी से अपना नंबर निकाल सकते है. हम आपको किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले उसके बारे में बताने जा रहे है. Airtel, BSNL, Idea, Jio, Reliance, Tata, Docomo, Telenor, Vodafone, Videocon के USSD आपके साथ शेयर कर रहे है जिनकी मद्दद से आप अपना नंबर निकाल सकते है.

Airtel Ka Number कैसे निकाले?

Airtel दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. JIO ने काफी यूजर Airtel से छीन लिए लेकिन फिर भी एयरटेल अपनी पहली Position पर स्थित है . Airtel सिम का नंबर कैसे निकाले टेंशन न लें हम आपके साथ USSD कोड शेयर कर रहे है जिनकी मद्दद से आप नंबर निकाल सकते है.

  • *282#
  • *140*1600#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *400*2*1*10#
  • *141*123#
  • *1#

BSNL ka Number कैसे निकाले?

BSNL भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जो की जिओ आने के बाद लगभग ठप्प ही हो गयी है. लेकिन काफी लोग BSNL सिम का यूज़ करते है तो वो इस USSD का इस्तेमाल करके नंबर निकाल सकते है.

  • *99#
  • *1#
  • *222#

IDEA Ka Number कैसे निकाले?

IDEA भारत की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी है जो कि काफी यूजर को अपनी सुविधा उपलब्ध करवाती है. IDEA का नंबर चेक करने के लिए निचे दिए गए USSD कोड Use करे.

  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *147*8*2#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *131#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *616*6#
  • *125*9#
  • *147#

JIO Ka Number कैसे निकाले?

JIO देश की सबसे तेज बढ़ती हुयी टेलीकॉम कंपनी है जो लगभग काफी लोग इस्तेमाल करते है. वैसे तो JIO का Number चेक करने के लिए My JIO App का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन एक USSD कोड भी है जिससे आप नंबर चेक कर सकते है.

  • *1#
  • My Jio App

Reliance Ka Number कैसे निकाले?

Reliance कंपनी इंडिया की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है. लेकिन जिओ के आने के बाद ये लगभग खत्म ही हो चुकी है. लेकिन अभी भी कुछ यूजर है जो रिलायंस की सिम इस्तेमाल करते है. अब उनको नंबर चेक करना है तो ये USSD नंबर डायल करके नंबर चेक कर सकते है.

  • *1#
  • *111#

TATA DOCOMO Ka Number कैसे निकाले?

TATA DOCOMO टेलिकॉम कंपनी के लिए आप नीचे दिए USSD कोड का प्रयोग करिए

  • *1#
  • *124#
  • *580#
  • *888#

Telenor ka number कैसे निकाले?

Telenor कंपनी ka Number पता करने के लिए इन USSD कोड का प्रयोग करिए.

  • *1#
  • *555#

Videocon ka number कैसे निकाले?

Videocon कंपनी के लिए आप इस USSD कोड का प्रयोग करिए.

  • *1#

Vodafone Ka Number कैसे निकाले?

वैसे तो वोडाफोन एक जानी मानी टेलीकॉम कमपनी है. लेकिन आईडिया के सांझेदारी के बाद वोडाफोन को Vi के नाम से जाना जाने लगा है. वोडाफोन का नंबर चेक करने के लिए USSD कोड निम्न प्रकार है.

  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

ये थी हमारे देश की टेलीकॉम कंपनी जो कि यूजर को USSD कोड उपलब्ध करवाती है जिससे यूजर आराम से अपना नंबर चेक कर सकता है. अगर आप इन कोड की मद्दद से नंबर चेक नहीं कर पा रहे तो हमें कमेंट करे हम आपको मदद करेंगे आपका नंबर चेक करवाने में. वैसे तो हमने आपकी सारी समस्या का हल कर दिया है की किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top