Full form of Am and PM पीएम और एम कब होता है?

1

लैटिन भाषा के दोनों शब्द है Am and PM इस शब्द का प्रयोग घड़ी में 24 घंटे के हिसाब से समय को दिखाने के लिए किया जाता है इसमें 24 घंटे के समय को दो भागों में विभाजित किया गया है पहले के 12 घंटे को AM और बाकी के 12 घंटे को PM कहते हैं.

Full form of Am and PM पीएम और एम कब होता है?

AM PM की फुल फॉर्म

Am =  Anti Meridiem

PM =  Post Meridiem


Am और PM का प्रयोग कयों किया जाता है  ?

अगर आप से कोई कल मिलने को कह रहा है कि कल 2 बजे आपसे वह मिलेगा तो आप को समझ नहीं आ पायेगा कि वह आपसे कब मिलने को बोल रहा है रात या दिन में इसी समस्या समाधान के लिए समय को Am and PM टाइम बाटा गया है इससे समझ सकते हैं कि किस समय की बात हो रही है यदि आपसे AM पर मिलने को बोल रहा है तो इसका मतलब है कि वह रात्रि की बात कर रहा है 2 PM पर आपसे मिलने को कह रहा है तो इसका मतलब दोपहर के 2 बजे की बात हो रही है.

Also Read: Tik Tok का मालिक कौन है और Tik Tok किस देश का ऐप है?

Am और PM कब होता है  ?

AM मध्य रात्रि 12 : 00 से दोपहर 11:59:59 तक होता है और PM दोपहर के 12:00 से जस्ट पहले 11:59 :59 तक होता है.

Am और PM का क्या  मतलब होता है  ?


मानव जीवन में जब घडी का आविष्कार नहीं हुआ था तब समय का अनुमान सूर्य की स्थिति को देख कर दिन का पता किया जाता था और रात में चंद्रमा और तारो की स्तिथि को देख कर समय के बारे में पता चलता था इसके कुछ साल बाद समय को देखने के लिए आधुनिक उपकरण तैयार किया गया आज सभी लोगों के पास डिजिटल घडिया है इससे हमें आसानी से टाइम का पता चल जाता है

और PM का मतलब रात के 12 बजे से दिन के 12 बजे तक PM होता है और दोपहर के 12 बजे से रात के 12 बजे तक का समय PM को दर्शाता है हम सभी लोगों को पता है कि जिसको दो भागों में बाटा गया है Am and PM में इसका हिंदी में मतलब पूर्वांचल और मध्याहन होता है.


AM कब होता है?

रात के 12:00 बजे से लेकर दिन के 12:00 बजे का टाइम  को Am कहते हैं 12 घंटे AM के बाद PM होता है

PM कब होता है?

दोपहर के 12:00 से रात के 12:00 बजे तक का टाइम  पीएम होता है जब एम का टाइम समाप्त हो जाता है तो पीएम का टाइम शुरू हो जाता है आपको याद रखना है दोपहर के बाद के पीएम होता है

  • 8AM इसका मतलब सुबह के 8 बजे का समय है
  • 8PM इसका मतलब रात के 8 बजे का समय है
  • 10AM का मतलब सुबह के 10 बजे
  • 2PM का मतलब दोपहर के 2 बजे
  • 10PM का मतलब रात के 10 बजे

कौन से देश में Am और PM सिस्टम है     ?

बहुत सारे देशो में जैसे भारत , पाकिस्तान, यूनाइटेड स्टेट्स यूनाइटेड किंगडम देश शामिल हैं इसके अलावा मभिसको मलेशिया फिलोपीस और मिस्त्र देशो में Am और PM को टाइम जून को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है.

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top