ATM से पैसे कैसे निकाले? ATM se paise kaise nikale?

0

आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास अपने अकाउंट होल्डर का एटीएम कार्ड होता है अब कहीं भी किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही ग्राहक एटीएम कार्ड प्रोवाइड करा लेते हैं एटीएम कार्ड से पैसा निकालना बहुत ही आसान है इससे हमारा काफी समय भी बच जाता है जबकि बैंक में लंबी – लंबी लाइन में खड़े होने के बाद पैसा निकाला जाता है  और  बैंक में समय भी जादा लग जाता है  पहले खाता खुलवाना मुश्किल होता था पर आज के समय में प्रधानमंत्री की जन धन योजना के तरफ से करोड़ों लोगो का खाता खोला गया कुछ ही डोकयूमेंट की सहायता से

ATM से पैसे कैसे निकाले? ATM se paise kaise nikale?


ATM से पैसे कैसे निकालने का आसान स्टेप

आज सभी लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट है जिसमें वह अपने पैसा जमा कराने के साथ- साथ सरकारी स्कीम के पैसे का भी फायदा अपने अकाउंट नंबर लगा कर प्राप्त कर लेते हैं एटीएम कार्ड बहुत ही लाभदायक है इसलिए ग्राहक अपने एटीएम कार्ड का आवेदन पत्र भी अपने अकाउंट खोलने के साथ करा देते हैं जिसके कुछ समय बाद एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाता है एटीएम कार्ड से लोग अपना पैसा आसानी और कम समय के साथ निकाल लेते हैं ऐसे में जो नए ग्राहक होतें है उंहें पता नहीं होता है कि एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं और वह जनना चाहते हैं कि एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं


ATM se paise kaise nikale?

पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड के साथ 4 डिजिट का पिन होता है जो आपको एटीएम से पैसे निकालते समय यूज करना है इसलिए इस 4 डिजिट के पिन को याद रखना होता है अब आप अपने एटीएम मशीन से कुछ आसान तरिके से अपना एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं आपके एटीएम कार्ड के साथ आपको अपने 4 डिजिट का पिन कोड भी पता है तो आप पैसे  निकाल सकते हैं कुछ आसान स्टेप फोलो  करके


  1. सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डाले 2 सेकण्ड के बाद अपना एटीएम कार्ड बाहर निकाले अगर एटीएम कार्ड बाहर नहीं आ रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं है कई एटीएम मशीन में पैसे निकलने के बाद एटीएम कार्ड बाहर निकलता है!
  2. फिर बहुत सारे ऑपशन आपके सामने दिखेगा एटीएम मशीन पर आपको Banking par click करना है
  3. भाषा के लिए दो ऑपशन आयेगा हिंदी और अग्रेंजी जो भाषा आपको आती है उस पर किलक करे कुछ एटीएम मशीन में आपसे 10 से 99 तक में से चुनने को 2 संख्या कहता है तो आप 2 डिजिट कोई सा भी चुन सकते हैं जैसे- 55
  4. भाषा के बाद अपना 4 डिजिट का पिन कोड डालना है
  5. पिन डालते ही सामने मशीन में काफी ऑपशन आ जाता है जिनसे अपना बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट भी जान सकते हैं और पैसे निकालने के लिए Withdarwol pare click  करना होता है
  6. इसके बाद में  From current Or form saving par click  करे
  7. इसके बाद आपको जितने भी पैसे निकालने है उतने एंटर करके  yes par click  करे
  8. इस तरह आपके पैसे सामने मशीन से बाहर निकलते ही आपको अपने पैसे तुरंत निकाल लेना है मशीन से बाहर
  9. अब मशीन की स्क्रीन पर आपको अपने बैंक बैलेंस चेक करने का ऑपशन दिखेगा आप अपनी बची हुई धन राशि को जानना चाहते हैं तो yes par click  करे और नहीं जानना चाहते तो  No par click  करे
  10. आपका एटीएम कार्ड मशीन में है तो पैसे निकालने के बाद एटीएम कार्ड निकाल सकते हैं एटीएम और पैसे निकालने के बाद आपको Cancel   पर किलक करना है इस प्रकार आप कुछ आसान स्टेप फोलो करके आप अपने पैसे एटीएम से निकाल सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top