How to Download Free Fire ? फ्री फायर कैसे डाउनलोड करे ?

5

आज के इस आधुनिक युग मे गेमिंग वर्ल्ड ने जिस तरह प्रग्रेस किया उसको देखते हुए गेम का एक अलग ही प्रचलन बढ़ चुका हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे ही एक प्रसिद्ध गेम के बारे मे जानकारी देंगे।

How to Download Free Fire ? फ्री फायर कैसे डाउनलोड करे ?


जी हाँ, आज हम बात करेंगे Free Fire की। फ्री फायर ,PubG के बाद ऐसा दूसरा गेम हैं जिसको विश्व के ज्यादातर देशों मे खेला जाता हैं। फ्री फायर को हम एंड्रॉयड फोन के अलावा कंप्युटर मे भी आसानी से खेल सकते हैं। एक समय था जब ज्यादातर युवा Tekken 3, Temple Run व GTA Vice City खेला करते थे। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया गेमिंग वर्ल्ड ने नई नई खोज कर कुछ एडवांस्ड गेम्स का आविष्कार किया।


जिसके अंतर्गत PubG व फ्रीफायर प्रमुख गेम हैं। इन गेम्स न केवल मनोरंजन के माध्यम से प्रसिद्ध हैं, बल्कि इनके अलावा युवा एक अच्छी इंकम भी हासिल करते हैं। तो बिना देरी किए आज के इस आर्टिकल को शरू करते हैं।

फ्री फायर क्या हैं, इसे कैसे डाउनलोड करे?

फ्री फायर जिसका पूरा नाम गरीना फ्री फायर हैं। यह एक अनलाइन बैटल्ग्राउन्ड गेम होता हैं, जिसमे 50 प्लायर्स के साथ एक आइलैंड पर गिरते हैं। फ्री फायर को अब तक लगभग 500 मिलियन users गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं। ओर वर्तमान समय मे लगभग 50 से ज्यादा मिलियंस लाइव ऐक्टिव प्लायर्स हैं। इस गेम के अंतर्गत अन्य गेम की तरह प्लायर्स को अन्य प्लायर्स को मारकर आखिर तक खेलना होता हैं जिसके बाद उन्हे Booyah दिया जाता हैं। दूसरी भाषा मे कहे तो Booyah एक चिकन डिनर की तरह होता हैं जो विजेता को मिलता हैं।

फ्री फायर गेम का निर्माण सिंगापूर की एक गेमिंग कंपनी के द्वारा हुआ, जिसकी स्थापना 111 डॉट्स के अंतर्गत हुई। इस गेम के निर्माता फॉरेस्ट ली हैं, जो अभी भी CEO के पद पर नियुक्त हैं। इसके अलावा जबसे से PubG को भारत मे रोक लगा दी गई हैं, जबसे ज्यादातर लोगों के मन मे यह प्रसन्न हैं कि क्या फ्री फायर भी एक चाइनीज गेम हैं। तो इसकी पुष्टि इस बात से हो जाती हैं कि फ्री फायर एक सिंगापूर स्थित गेम कंपनी से रिलेटेड गेम हैं।

इसके अलावा यह आलग बात हैं कि इसके निर्माता का जन्म चीन मे हुआ लेकिन कुछ वर्षों बाद वे सिंगापूर शिफ्ट हुए व वर्तमान मे भी पर्मनन्ट रेज़िडन्ट के तोर पर वही स्थित हैं।


फ्री फायर को डाउनलोड करने के लिए किन महत्वपूर्ण बिन्दु का ध्यान रखे ?

आज के समय मे इस गेम का प्रचलन इतनी तेजी से बढ़ रहा हैं। कि बच्चों से अलग युवा भी इस गेम को महत्व दे रहे हैं। इसीलिए इसको एंड्रॉयड फोन के साथ साथ PC व MAC डिवाइस मे भी प्रयोग किया जा रहा हैं। फ्री फायर को डाउनलोड करने के लिए कॉनसी वेबसीटेस या applications उपलब्ध हैं उनके बारे मे बताते हैं।

मोबाईल मे फ्री फायर को डाउनलोड करने के लिए किसी additional वेबसाईट की जरूरत नहीं होती इसके लिए मात्र आपको गूगल प्ले स्टोर मे जाकर आसानी से फ्री फायर इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा PC मे फ्री फायर को इंस्टॉल करने के लिए प्रमुख बिन्दु कुछ इस प्रकार से हैं।

  • सबसे पहले garena फ्री फायर की official वेबसाईट से MEMU इन्स्टॉलर को डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद इसको PC मे इंस्टॉल करे।
  • MEMU स्टार्ट करने के बाद अपने ब्राउजर मे गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे।
  • गूगल प्ले स्टोर करने के बाद सर्च आइकान मे जाकर फ्री फायर सर्च करे।
  • उसके बाद फ्री फायर फॉर PC डाउनलोड कर इंस्टॉल करे।

इसके अलावा लैपटॉप मे फ्री फायर को इंस्टॉल करने के लिए Bluestack वेबसाईट की मदद से भी garena free fire को डाउनलोड कर सकते हैं।


फ्री फायर मे diamonds को कैसे बढ़ाए इसका क्या योगदान हैं

फ्री फायर मे diamonds का अपना अलग महत्व हैं जिसकी सहायता से प्लायर्स कोई भी इटेम्स को खरीद सकता हैं। फ्री फायर मे ऐसे बहुत से फीचर्स व इटेम्स होते हैं, जिन्हे केवल diamonds की सहायता से खरीद जाता हैं। जैसे costumes, weapons, skin guns व characters आदि। इसके अलावा diamonds को purchase करना प्रत्येक प्लायर्स के लिए आसान नहीं हैं। इसीलिए gaming सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की मदद से कुछ ऐसी applications हैं जिनमे भाग लेने से व फ्री फायर से संबंधित कुछ कॉन्टेस्ट खेलने से diamonds को अर्न किया जा सकता हैं व सीधे अपने फ्री फेट अकाउंट मे क्रेडिट किया जा सकता हैं।

Diamonds क्रेडिट होने के बाद ये आपके फ्री फायर अकाउंट मे शो होंगे जिनकी मदद से एप कोई सा भी इटेम्स purchase कर बेहतर तरीके से खेल सकते हैं। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की फ्री फायर को pc या फोन मे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाईल के लिए फ्री फायर को इंस्टॉल करना बेहद ही सरल हैं जिसके लिए मात्र गूगल प्ले स्टोर मे जाकर garena free fire डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त pc व mac डिवाइस के लिए अलग से वेबसीटेस अवैलबल हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top